एक ठग ने अपने बीमार बच्चें का अस्पताल को पेमेंट करने के नाम पर एक व्यक्ति से 50 हजार की ठगी की

0
29

एक ठग ने अपने बीमार बच्चें का अस्पताल को पेमेंट करने के नाम पर एक व्यक्ति से 50 हजार की ठगी की है। ठगी के शिकार पीड़ित व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है।
आए दिन ठगी का समाचार सुनने को मिलता रहता है इसके बाद भी जनता जागरुक नहीं है ऐसा ही एक उदाहरण चांदपुर तहसील के ब्लॉक जलीलपुर अंतर्गत एक गांव अजदेव निवासी प्रमोद शर्मा से ठग विजय शर्मा ने फोन पर कहा कि मेरा बच्चा बीमार है । मुझे गूगल पे व फोन पे चलाना नहीं आता है। मुझे अस्पताल का पेमेंट करना है। इसलिए तुम अस्पताल के अकाउंट में रुपए डाल दो। मै तुम्हारे खाते में रुपए भेज दूंगा।
प्रमोद शर्मा ने सोचा कि विजय शर्मा नामक व्यक्ति वास्तव में परेशान है। प्रमोद शर्मा ने उसकी मदद करने का मन बना लिया। तभी ठग ने एक मैसेज भेजा। प्रमोद शर्मा को यकीन आ गया कि यह व्यक्ति सही है, इसकी मदद करनी चाहिए, जबकि मैसेज फर्जी था। प्रमोद शर्मा ने दो बार में 50 हजार रुपये ठग विजय शर्मा के दिए हुए अकाउंट में डाल दिए। 50 हजार का पेमेंट भेजने के बाद जब पीड़ित प्रमोद शर्मा ने अपने फोन पर मैसेज देखा, तो उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई।
प्रमोद शर्मा के अकाउंट में 71 हजार रूपये थे। शेष 21 हजार का मैसेज देखकर प्रमोद ने उस व्यक्ति से कहा कि भाई तूने तो मेरे अकाउंट से ही पैसे निकाल लिए। इतनी बात सुनने के बाद ठग ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया। इस प्रकार से प्रमोद शर्मा 50 हजार की ठगी का शिकार हो गया। मामले की सूचना पुलिस में दर्ज कराई गई है पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़ित व्यक्ति प्रमोद शर्मा ने बैंक को भी सूचना दे दी हैै।
वाइट पीड़ित व्यक्ति प्रमोद शर्मा