एआरटीओ ने चलाया सघन वाहन चैकिंग अभियान

0
244
नगर में फर्राटे भर रहे ओवरलोडेड गन्ना ट्रकों पर लगाम कसने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ मनोज सिंह शुगर मिल रोड पर सघन वाहन चेैकिंग अभियान चलाया, एआरटीओ ने मिल प्रतिनिधि को चेतावनी देते हुए 1 हफ्ते का समय दिया। शुगर मिल के प्रतिनिधि के तौर पर आए राजन दुबे को फटकार लगाते हुए एआरटीओ ने निर्देश दिए कि यदि 1 हफ्ते के अंदर ओवरलोड ट्रकों की हाइट, लोडेड वाहनों के पीछे लाल कपड़ा, रिफ्लेक्टर और शुगर मिल की ओर से हर चैराहे पर ओवर लोडेड वाहनों पर बंदिश लगाने के लिये अपने गार्ड नियुक्त नहीं किए तो कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, उन्होंने बताया कि बहुत दिनों से स्योहारा क्षेत्र से ओवरलोडेड वाहनों की शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर ये चैकिंग अभियान चलाया गया है, इस दौरान कई ओवरलोडेड वाहनों के चालान भी किये गये।