ताज़ा खबरेंबिजनौर एंटी रोमियों स्कवायड टीम ने छात्राओं को किया जागरुक द्वारा abhitaknews - जुलाई 5, 2019 0 250 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत चांदपुर में छात्राओं के लिये कार्यषाला का आयोजन किया गया, नगर के रहमानिया गल्र्स इंटर कालेज में आयोजित कार्यषाला में छात्राओं को उनकी सुरक्षा की जानकारी दी गई, इस मौके पर एंटी रोमिया स्कवायड की टीम छात्राओं के बीच पहंुची, कार्यषाला में एंटी रोमिया स्कवायड के प्रभारी सतीष कुमार ने छात्राओं को सोषल मीडिया के सुरक्षित इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया साथ ही छात्राओं को डायल 100 और महिला हैल्पलाईन 1090 नंबर की जानकारी देते हुए मुसीबत के समय तुंरत षिकायत करने का आहवान किया, इस मौके पर कोतवाली प्रभारी लव सिरोही ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस बेहद सतर्क है और महिलाओं की सुरक्षा के साथ कोई भी कोताही नही बरती जायेगी उधर स्योहारा में भी एंटी रोमिया स्कवायड की टीम ने बिरला कालेज पहंुचकर छात्राओं को जागरूक किया और सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा के लिये जारी किये गये हैल्पलाईन नबंरो की जानकारी दी, इस दौरान थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने छात्राओं को बताया कि अगर उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ जैसी घटना या कोई दिक्कत होती है तो उसकी सूचना तुंरत पुलिस केा दे