जनपद संभल में 50 गांवों की लगभग 600 महिलाओं से समूह ऋण के नाम पर करीब 70 लाख रूप्ये की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल जनपद संभल के बहजोई में चंदौसी रोड सिथत डी.एम. कार्यालय के निकट प्रायोजन माइक्रो फेडरेशन नामक एक कार्यालय खोला गया था जिसमें महिलाओं को ऋण देने की बात कही गयी। इस कंपनी में कार्य कर रहे युवकों ने जिले भर के 50 गांव की 600 से ज्यादा महिलाओं को जोड़ लिया। इस तरह से फर्जी कंपनी द्वारा 15 से 20 महिलाओं का सरकारी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह बनाया तथा प्रत्येक महिला से आवेदन के नाम पर 1218 रूप्ये बीमा और फाईल चार्ज के रूप में वसूल लिया और महिलाओं से गया कि षाम 6 बजे तक उनके खाते में पैसे पहुंच जायेंगे। लेकिन शाम तक खाते में पैसे न ने पहुंचने पर जब अगले दिन महिलायें कार्यालय पर पहुंची तो उनके होश उड़ गये। कार्यालय पर ताला लटका था और कर्मचारियों के फोन बंद आ रहे थे। जिसके बाद महिलाएं एकत्र होकर बहजोई कोतवाली पहुंची और वहां तहरीर देकर आरोपियों को पकड़ने और उनका पैसा दिलाये जाने की बात कही। महिलाओं के अनुसार कार्यालय मौजूद फील्ड ऑफिस बलराम पुत्र मंगल सिंह निवासी कानपुर देहात और उसके अन्य साथी योगेश तथा अमतेष ने इस पूरे ठगी प्रकरण को अंजाम दिया।
बाईट –
बहजोई से संजय गुप्ता की रिपोर्ट