उप जिलाधिकारी चांदपुर ने गंगा स्नान से पूर्व चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग पर बने गडढों को कराया सही

0
67

उपजिलाधिकारी चांदपुर ने गंगा स्नान से पूर्व चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग पर बने गडढों को सही कराया। 27 नवंबर को गंगा स्नान का पर्व है। इसमें हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए गंगा पर पहुंचेंगे। इससे पूर्व पांडव नगर पुलिस चौकी से गंगा के पुल तक, सड़क की साइडों पर मिट्टी डलवाकर सही कराया जा रहा है। मई, जून में आई भीषण बाढ़ से पांडव नगर पुलिस चौकी से मेरठ की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । सड़क में एक फीट से लेकर 5 फीट गहरे तक गड्ढे बन गए हैं। गंगा स्नान के पर्व पर सैकडो ट्रैक्टर ट्रालियों का आना जाना होगा। उप जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न न हो इसलिए जन सहयोग से सड़क पर मिटटी कार्य कराया है। उप जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपने मृदु व्यवहार से जन सहयोग के द्वारा पुलिस चौकी से गंगा के पुल की ओर, बुरी तरह से कटी सड़क को मिटटी डलवा कर सही कराया जा रहा है। उप जिला अधिकारी के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।