उत्तराखण्ड के ऊर्जा मंत्री का दोहरा विरोध

0
285

उत्तराखंड सरकार के श्रम एवं ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत का कालागढ़ में दोहरा विरोध देखने को मिला। एक तरफ तो लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में किसानों ने काले झंडे दिखाकर मंत्री का विरोध किया था जिसके चलते मंत्री के काफिले को कार्यक्रम स्थल तक जाने से भी रोक दिया गया था। वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड जलविद्युत निगम के कर्मचारियों ने उपमहाप्रंधक कार्यालय परिसर से बस स्टैण्ड तक जोरदार नारेबाज़ी करते हुए मशाल जुलूस निकाला गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ऊर्जा मंत्री ने उनकी मांगों को पूरा नही किया है। एक तरफ तो मंत्री जी जनता दरबार लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ 2017 से लंबित पड़ी मांगों पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नही हुइ्र तो 6 अक्टूबर से कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे।