नजीबाबाद के मंडावली थाना क्षेत्र के सात मजदूर उत्तराखण्ड में लापता। दरअसल मंडावली थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा निवासी सात लोगों अरविंद कुमार, पंकज कुमार, वीर सिंह, संजय सिंह, मामराज, हिमांशु और कमल कुमार को उत्तराखण्ड का एक ठेकेदार मजदूरी करने के लिए लेकर गया था। बीते दिनों उत्तराखण्ड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के बाद से ही उन लोगों से कोई सम्पर्क नही हो पाया जिससे उनके परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर चिंता में हैं और लगातार उनके फोन पर संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। मजदूरों के परिजनों ने मामले की सूचना मंडावली पुलिस को भी दे दी है। मजदूरों के लापता होने से उनके परिजन और ग्रामीण चिंता में हैं