स्योहारा में उचक्को ने बाजार में खरीदारी करने आई युवती का थैला काटकर नगदी और आभूषण चुरा लिये, दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम रैेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेनी निवासी पारूल विष्नोई स्योहारा में खरीदारी करने आई थी, इसी दौरान पायल ने जब अब थैला देखा तो उसका थैला ब्लेड का कटा हुआ था,पीड़िता की माने तो थैले में सोने की चैन, चांदी की पायल और 5 हज़ार की नगदी रखी थी, पीड़िता ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहंुचकर घटना की जानकारी ली