ई-कचरा भट्टी बंद कराने की मांग

0
297

मुरादाबाद के ताजपुर माफी क्षेत्र में अवैध रूप से जल रही ई-कचरा भट्टियों के ख्लिाफ अन्नदाता किसान यूनियन ने जिला कलैक्ट्रेट पर प्रदर्षन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भट्टियों को शीघ्र बंद कराने की मांग की। प्रदर्षनकारियों का कहना है कि ताजपुर में खुलेआम ई-कचरा जलाने की भट्टियां जल रही हैं जिससे निकलने वाले धुएं से पर्यावरण प्रदूशित हो रहा है और बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा है। साथ ही उनका कहना है कि इस धुएं से किसानेां की फसलों पर भी प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि अवैध रूप से चल रही भट्टियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें बंद कराया जाए।