इलाज के दौरान जवान की मौत, असम रायफल में थी तैनाती

0
271

 

 

 

असम रायफल में तैनात अफजलगढ़ निवासी 42 वर्षीय जवान का बीमारी के चलते कोलकाता के आर्मी अस्पताल में निधन हो गया, मूलरूप से दल्लीवाला गांव के रहने वाले 42 वर्शीय महेश असम रायफल में हवलदार के पद पर तैनात थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग कलकत्ता मणीपुर में चल रही थी, परिजनो की माने तो बीमारी के चलते हवलदार महेश की दोनो किडनी खराब हो गई थी, लगभग 6 साल पहले उनकी मां लीला देवी ने अपनी एक किडनी बेटे को दे दी थी, जिसके लगभग 5 साल बाद महेष की तबीयत फिर बिगड़ गई, तबीयत बिगड़ने पर कलकत्ता के आर्मी हाॅस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद जवान महेष सिंह का षव उनके पैतृक गांव पहुंचा , जहाँ पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, असम रायफल के जवानो ने उन्हे गार्ड ऑफ़ ओनर दिया, रामगंगा घाट भूतपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके छोटे बेटे ने उन्हे मुखाग्नि दी, जानकारी है कि महेष अपने तीन भाईयों में मंझले बेटे थे और उनके दोनो भाई भी असम रायफल में ही तैनात है, महेष सिंह के निधन के बाद गांव के लोगो में षोक व्याप्त है