इंपीरियल ग्रीन्स पर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

0
280
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में अग्निशमन विभाग का 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा माह चल रहा है जिसके अंतर्गत जगह-जगह जाकर जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कि किस तरह से आग से बचा जा सके। और आग पर किस तरह से काबू पाया जा सके। तो वहीं इसी को लेकर आज अग्निशमन विभाग ने जनपद मुरादाबाद के कांट रोड स्थित इंपीरियल ग्रीन्स पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। और जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि हमारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा माह चल रहा है। उसी के तहत आमजन नागरिकों को आग के बचाव के संबंध में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। कांट रोड पर इंपीरियल ग्रीन्स की सोसाइटी में यह कार्यक्रम रखा है। इसमें आग से कैसे बचे आदि की व्यवस्थाएं हैं। उन्हें किस तरह से प्रयोग किया जा सके आदि चीजों को लेकर लोगों को जानकारी दी गई और जागरूक किया गया है।