देष प्रदेष की सरकारे लोगो खास कर कुपोशित बच्चो और गर्भवती महिलाओं को लेकर खासी चिंतित है वहीं सरकारी की स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर लाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सरकारी अमले में ही विरोधाभास देखने को मिल रहा है दरअसल बिजनौर महिला जिलाअस्पताल में आज आषाओं ने अस्पताल स्टाफ के खिलाफ ही जोरदार प्रदर्षन कर दिया, आरोप है कि आषायें जिन गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में लाती है स्टाफ उन गर्भवती महिलाओं की जांच और उपचार करने में आनाकानी करता है आरोप ये भी है कि अस्पताल में तैनात स्टाफ के लोग गर्भवती महिलाओं के इलाज के नाम पर ही पैसे लेने की फिराक में लगे रहते है और पैसे न मिलने पर इलाज में आनाकानी करते है इसी मामले को लेकर आज आषाओं ने महिला जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया