चांदपुर में अंबेडकर चौक के पास गुरुद्वारा है। प्रातः सवेरे लगभग सात बजे एक पहाड़ा उम्र लगभग दो वर्ष तेजी से दौडता हुआ गुरुद्वारे में घुस गया। पहाड़ा कुत्तों से बचने के लिए जैसे ही गलियों में घुसा मकान एवं दीवारों से रगड़ खाने के कारण वह जख्मी हो गया। तभी गुरुद्वारे के पास खडे एक युवक ने पहाड़ा का पीछा कर रहे कुत्तों को भगाया तथा पहाड़ा को पकड़ कर वन विभाग के दफ्तर पहुंचाया। इस कार्य के लिए मुस्लिम युवक ने किराए की रिक्शा की तथा पहाड़ा को रस्सी में बांधकर वन विभाग के दफ्तर ले गया। जहां पर वन विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ा को अपने कब्जे में लेकर उसका इलाज करने के लिए चिकित्सालय भेज कर इलाज कराया तथा सलेमपुर के जंगल में छुड़वा दिया गया है। वन विभाग क्षेत्राधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि पहाड़ा हिरन की एक नस्ल है। जो काफी शक्तिशाली होती है। इसके लंबे सींग हो जाते हैं। इसको पब्लिक टच से दूर रखा जाता है। पब्लिक से ज्यादा टच में रहने पर इसके जीवन को खतरा बन जाता है।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।