आरोग्य मेले व टीन सेट का उद्घाटन

0
286

धामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन डायरेक्टर महेंद्र धनोरिया द्वारा किया गया..मुख्य अतिथि महेंद्र धनोरिया ,नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजू गुप्ता और अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत  नवनिर्मित टीन शेड के उद्घाटन द्वारा की गई …इस शेड का निर्माण नगर पालिका परिषद धामपुर द्वारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए प्रतीक्षा करने वाले आम नागरिकों के लिए अभी हाल में किया गया है…
मुख्य अतिथि महेंद्र धनोरिया ने अपने वक्तव्य में स्वास्थ्य विभाग से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर जन आरोग्य मेले में शामिल करने  का आह्वान किया… इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन  राजू गुप्ता ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और ..साथ ही साथ उन्होंने  डॉक्टर मनीष सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम का कोरोना  के दौरान बेहतरीन योगदान के लिए धन्यवाद दिया….अधिशासी अधिकारी श्री सुभाष कुमार  ने बताया कि नगर पालिका परिषद धामपुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर को सरकार की योजना के तहत गोद लिया हुआ है इसी क्रम में यहां पर नगर पालिका द्वारा  डस्टबिन और टिन शेड लगाया गया है …भविष्य में एक वाटर कूलर की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाएगी … रोटरी क्लब धामपुर के सुनील गुप्ता  ने समारोह के दौरान अपनी क्लब की तरफ से वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए 21 कुर्सियों का तोहफा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर को देने का ऐलान किया….अपने धन्यवाद भाषण में डॉ मनीष ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि महेंद्र धनोरिया  ,चेयरमैन  राजू गुप्ता ,नगर पालिका परिषद  धामपुर के अधिशासी अधिकारी श्री सुभाष कुमार और रोटी क्लब के संजीव गुप्ता सहित सभी सम्मानित आगंतुकों और मीडिया बंधुओं का  आभार प्रकट किया .