जनपद बिजनौर के कस्बा स्योहारा में आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष और धामपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शेख फैसल वारसी के नेतृत्व में तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन बतौर मुख्य अतिथि पहुचे इस दौरान यात्रा में फैसल वारसी के समर्थकों को भारी भीड़ देखने को मिली। यात्रा नगर के रिलायंस पैट्रोल पंप से शुरू होकर मील चौराहा, पीर का बाज़ार, थाना चौराहा आदि मुख्य मार्गों से होते हुए फव्वारा चौक पर पहुँचकर सम्पन्न हुई। यात्रा के समापन के मौके पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से प्रत्येक बेरोजगार युवा को 5000 रूपये बेरोजगार भत्ता, 10 लाख नौकरियां, बिजली का बिल माफ और 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी। वहीं कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि आज की यात्रा में युवाओं की उमड़ी भीड़ को देखकर लगता है कि फैसल वारसी चुनाव जीत गये हैं। इस मौके पर फैसल वारसी के चुनाव जीतने पर स्योहारा में रोडवेज़ बस स्टैण्ड और क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई। फैसल वारसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पुलिस की दलाली बंद की जायेगी, पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा, महिलाएं सुरक्षित रहेंगी और सभी मुख्य मार्गों और बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे जिससे अपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी। इस दौरान तिरंगा संकल्प यात्रा में युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिली।