बिजनौर आपसी सौहार्द से त्यौहार मनाने की अपील द्वारा abhitaknews - मार्च 21, 2021 0 271 FacebookTwitterPinterestWhatsApp आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र रेहड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अफज़लगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने होली के त्यौहार को प्रेम का प्रतीक बताते हुए सभी से मिल जुलकर मनाने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि रंग में भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वहीं थानाध्यक्ष विजेेन्द्र सिंह ने कहा कि रंग लगाने में जोर जबरदस्ती ना करें अगर कोई रंग नही लगवाना चाहता है तो झगड़ा न करें और आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाये। इस अवसर पर बैठक में भारी तादाद में पुलिस कर्मी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।उधर नगीना में भी आगामी होली और शब-ए-बारात के त्यौहार के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैठक का संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी घनश्याम वर्मा ने प्रेम और भाईचार के साथ त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए शपथ दिलाई और कहा कि कारोना काल में होली का त्यौहार समझ बूझ से मनाए। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्णमुरारी दोहरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि शरारती तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।