आपत्ति — शिक्षकों की पेंशन बंद, विधायक सांसदों को मिल रही पेंशन

0
267

उत्तर प्रदेशीय बेसिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बेसिक शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंनवाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं तथा समस्त स्टाफ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लाॅक संसाधन केन्द्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के उपरांत शिक्षकों ने शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष के नेतृत्व में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य सचिव के नाम संबोधित एक ज्ञापन बीईओ को सौंपा। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन की बहाली, कैशलेस चिकित्सा, एसीपी उपार्जित अवकाश सहित विभिन्न मांगे रखी गई हैं। उनका कहना है कि देश के भविष्य को शिक्षा देने वाले शिक्षकों की पेंशन सरकार ने बंद कर दी है जबकि इसी देश में सांसद और विधायकों को पेंशन मिल रही है। एक देश में दो विधान नही चलेंगे। इसलिए सभी शिक्षक अपने अधिकारों के लिए अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।