आनलाईन ठगी करने वाले दो ठग गिरफ़्तार

0
278

 

 

 

 

हल्दौर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने लोगो से ऑनलाइन ठगी करने वाले झारखंड निवासी दो लोगो को गिरफ़्तार किया है पुलिस की माने तो पकड़े दोनो ठग लाटरी जीतने की जानकारी देकर लोगो से ऑनलाइन ठगी करते थे, इन लोगो की ठगी के षिकार एक व्यक्ति ने दो साल पहले हल्दौर थाने में ठगी की षिकायत दर्ज कराई थी, मामले की जांच क्राइम ब्रांच कररही थी, जांच में पता लगा कि ठगो ने उसके खाते से 60 हज़ार की ठगी कर दो खातो में पैसे ट्रांसफर किये है ये खाते झारखंड के दुमका जिले के हरना गांव निवासी दमरूदर और रामेष्वर के नाम से है क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छापा मारा और दोनो को गिरफ़्तार कर बिजनौर ले आये, पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने पूरे मामले का खुलासा किया