भारी वर्षा के कारण उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी तबाही के बाद अब बिजनौर की नदियां भी उफान पर है और खतरों के निशान के करीब बह रही हैं। कई नदियों का जलस्तर अधिक बढ़ जाने के कारण नदियों का पानी सड़कों और खेतों में भी पहुंच गया है। कालागढ़ डैम में भी जलस्तर खतरे के निशान के पास ही बना हुआ है जिसके चलते डैम द्वारा कई जिलों को चेतावनी भी जारी कर दी गई है और लगभग 5000 क्यूसेक पानी कालागढ़ डैम से छोड़ा जा चुका है।
जनपद बिजनौर के चांदपुर तहसील क्षेत्र स्थित जलीलपुर खादर क्षेत्र में नदियों का जलस्तर बढ़ा होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। गंगा का पानी किसाानों के खेतों से होते हुए गांव तक पहुंच गया है ओर गांव की सड़कें जलमग्न हो गई है। इतना ही नही लगभग आधा दर्जन गांवों का संपर्क भी शहर से टूट गया है। लगातार बिगड़ते हालात का जायज़ा लेने के लिए चांदपुर उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा और तहसीलदार सुनील कुमार ने मौके पर पहुंचकर सिथति का जायज़ा लिया और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।