आदर्श कॉलोनी मे बुर्का पहने युवक मिलने से अफरा-तफ़री मच गयी

    0
    326
    नजीबाबाद आदर्श कॉलोनी मे बुर्का पहने युवक मिलने से अफरा-तफ़री मच गयी। पता चला है कि एनआईटी कॉलेज में पिछले दो-तीन दिन से एक युवक बुर्का पहने आ रहा था बुर्का पहने आरोपी युवक पर ,शक होने पर स्कूल प्रसाशन की मदद से कॉलेज के लड़कों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।वहीँ आरोपी युवक बेहद शातिर क़िस्म का नज़र आ रहा है क्योंकि कई बार चौकी प्रभारी व स्थानीय लोगो द्वारा पूछताछ करने पर भी युवक हर बार अपना अलग नाम बता रहा है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है जिसके बाद ही उसके बुर्का पहनकर कॉलेज आने कर राज़ से पर्दा उठेगा।