आग लगने से कई गाड़ियां जलकर राख

0
59

बिजनौर में एक कार शोरूम की वर्कशॉप में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वर्कशॉप में खड़ी पांच गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित मारुति कंपनी के शाकुंभरी ऑटोमोबाइल का है। जहां पर शोरूम के पिछले हिस्से में बनी वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया और गाड़ियां धू धू कर जलने लगीं। आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। सूचना पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पांच गाड़ी जो वर्कशॉप में सर्विस के लिए आई थी और लाखों रुपए का स्क्रैप व अन्य सामान जल चुका था। आग किस कारण लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले में सीएफओ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि लगभग 8 बजे बाइक सवार ने आकर सूचना दी कि मेरठ रोड स्थित शाकुंभरी ऑटोमोबाइल मारुति शोरूम की वर्कशॉप में आग लगी है। तत्काल दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। 5 गाड़ियां जली हैं। साथ ही पास में कुछ स्क्रैप था वह भी जल गया है। आग से कितना नुकसान हुआ है और आग किस वजह से लगी है इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।