बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव इनायतपुर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब अज्ञात कारणों से अचानक किसानों के खेत में भीषण आग लग गई। आग लगने से किसानों की लगभग 50 बीघा गन्ने और 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्होंने अग्निशमन की टीम को भी दी थी लेकिन अग्निशमन की टीम ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि अभी गाड़ी कहीं और गई है। जिसके बाद किसानों ने खुद ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रूप्ए की फसलें जलकर राख हो चुकी थी। घटना के बाद से किसानों में काफी रोष व्याप्त है और किसानों ने सरकार से मुआवज़े की मांग की है।