आगजनी की घटना का सफल अनावरण

0
296

नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर मखलूत में स्थित दरगाह हज़रत शाह कमाल बाबा की मजार पर हुई आगजनी की घटना का सफल अनावरण करते हुए नगीना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त इकराम उर्फ भूरा ने पूछताछ में बताया कि वो दरगाह पर मन्नत मांगने आता जाता रहता था लेकिन मन्नत पूरी न होने पर एक बार उसने शराब के नशे में दरगाह हज़रत शाह कमाल बाबा की मजार की चादरों में आग लगा दी थी जिसमें मजार की चादरें और कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया था। घटना के बाद अभियुक्त वहां से फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार उपरोक्त अभियुक्त पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।