अफजलगढ़ के रेहड़ क्षेत्र में तेज आंधी तूफान और बारिष के चलते माधोवाला टाण्डा गांव में कई पेड़ टूटकर गिर गये, तेज अंाधी के चलते क्षेत्र में लगे दो विद्युत पोल भी उखड़ गये, विद्युत पोल के गिरने से एक गाय की भी दबकर मौत हो गई वहीं एक बछड़ा भी घायल हो गया, पीड़ित गाय स्वामी ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है