आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक का आयोजन

0
298

अफज़लगढ़ क्षेत्र के कासमपुर गढ़ी स्थित डबाकरा हाॅल में संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रभारी सीडीपीओ रीता देवी ने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आगामी इकत्तीस जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर बुखार, टीबी के मरीज़ों तथा कुपोषित बच्चों को चिन्हित करेंगी और लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करेंगी। इस मौके पर प्रतिरक्षण अधिकारी प्रमोद श्यामा, मुख्य सेविका बिंदु सिंह तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया उपस्थित रही।