रेहड़ थान क्षेत्र के गांव मानियावाली में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के ईसीसीई प्रशिक्षण में खेल – खेल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन की जानकारी दी गई। इस मौके पर सीडीपीओ अफज़लगढ़ रीता देवी ने बताया कि शासन द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत तीन से चार साल के बच्चों की प्री प्राइमरी कक्षाओं में गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई को रूचिकर बनाने के लिए खेल-खेल में सामान्य ज्ञान की जानकारी दी जा रही है। इसके लिए बीआरसी मानियावाला पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को चार दिवसीय अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान प्रशिक्षण में 40 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां शामिल हुई। इस अवसर पर रीता देवी, सुनीता देवी, पूनम रानी व दीपा रानी आदि प्रशिक्षक भी शामिल रहे।