आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की रस्म कराई गई

    0
    104

    अफजलगढ़ मे आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की रस्म कराई गई। इस अवसर पर आंबनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गर्भकाल के दौरान संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया। आंगनबाड़ी सेंटरो पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। सीडीपीओ रीता देवी ने बताया की उधोवाला में दो जबकि वाजिदपुर में छह महिलाओ की गोद भराई कराई गई। सीडीपीओ ने सभी गर्भवती महिलाओ को तिलक लगाकर उन्हें गुड, चना, मौसमी फल तथा हरी पत्तेदार सब्जियां भेंट की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो ने सभी गर्भवती महिलाओ को गर्भकाल में पौष्टिक आहार के साथ नियमित दूध लेने की सलाह दी, साथ ही मंगलाचार कर उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भारती, लक्ष्मी, अनिता, सीमा, गीता आदि कार्यकत्री मौजूद रहीं। इसके अलावा ब्लॉक क्षेत्र के दूसरे सेंटरों पर भी गोद भराई करायी गई