अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश

0
286

जनपद बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 01 अभियुक्त को 11 बने और अधबने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल बिजनौर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम और हल्दौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झालू रेलवे स्टेशन के पास बने खण्डहरों में घेरा बंदी कर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए 01 अभियुक्त गुलफाम अहमद को 11 बने और अधबने तमंचे, जिन्दा कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण, फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की बाईक सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार गुलफाम अहमद शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली शहर व हल्दौर पर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए अवैध शस्त्रों का निर्माण कर 5 से 10 हज़ार रूप्ये में बेच देता था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभियुक्त को रिमाण्ड पर लेकर जानकारी की जा रही है।