बिजनौर कोतवाली शहर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल बीते दिनों बिजनौर के गांव धौकलपुर में हुए डबल मर्डर में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री के बारे में बताया था। अभियुक्तों की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली शहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चांदपुर रोड स्थित ग्राम जहांनाबाद के जंगल मंे स्थित एक खण्डहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में पुलिस ने लगभग 02 दर्जन बने और अधबने तमंचे भी बरामद किये हैं।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे पिछले काफी समय से अवैध शस्त्रों का निर्माण कर उन्हें अच्छे दामों में बेच देते थे और उन्हीें पैसों से अपने परिवार वालों का भरण पोषण करते थे।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि तीनों अभियुक्तोें के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।