अवैध वसूली मामले में तीन पुलिसकर्मी संस्पैंड

0
255

 

 

बिजनौर में वाहनो से अवैध वसूली के मामले में डीजीपी के आदेश पर बड़ी कार्यवाही हुई है जहां डीजीपी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने वाहनो से अवैध उगाही मामले में तीन पुलिस कर्मियों कों संस्पैंड कर दिया है दरअसल बीते दिनो बिजनौर में अवैध वसूली कर रहे 3 ट्रैफिक सिपाहियों का वीडियो डीजीपी के टविटर हैंडिल पर डाला गया था, मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने बिजनौर पुलिस अधीक्षक को मामले में जांच कर तुंरत एक्षन लेने के निर्देश दियेे थे, बिजनौर एसपी ने जब मामले की जांच कराई तो वीडियो बिजनौर के मंडावर बाईपास के चैराहे का पाया गया, जिसमें तीन ट्रैफिक सिपाही सादी वर्दी में एक युवक से चैराहे पर खड़े होकर वसूली करा रहे थे, वीडियो की जांच पड़ताल के बाद पुलिस अधीक्षक ने सिपाही अख्तर अली, विकास और वरूण कुमार को तत्काल प्रभाव से संस्पैंड कर दिया है और मामले की जांच सीओ को सौंप दी है डीजीपी के टविटर हैंडिल पर डली इस वीडियों के बाद हुई कार्यवाही के बाद ट्रैफिक पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है