अपराधताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर अवैध खनन में छह डंपर किये सीज द्वारा abhitaknews - सितम्बर 23, 2022 0 340 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अफजलगढ़ में शासन प्रशासन द्वारा आरबीएम से भरे डंफरो पर बड़ी कार्यवाही की गई । अलग अलग स्थानों 6 बड़े डम्फर सीज किये । अग्रिम कार्यवाही जारी बीती रात जिलाधिकारी दिनेश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के आदेश पर सघन चेंकिग अभियान के तहत उत्तराखंड के काशीपुर आदि से यूपी बिजनोर में लाये जा रहे आरबीएम से भरे 6 डंफरो को एसडीम धामपुर ने खनन अधिकारी व पुलिस टीम के साथ अभियान चलाकर सीज कर दिया। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह बिजनोर के आदेश पर बीती रात खनन अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी व राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके चलते उत्तराखंड से अवैध रूप से लाये जा आरबीएम बजरी आदि से भरे 6 डम्फर को सीज किया गया है। माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई है।जिसमें धामपुर में एक शेरकोट में दो तथा अफजलगढ़ कोतवाली की कासमपुर गढ़ी स्थित विवेकानन्द चौकी पर 3 डंफरो को सीज कर दिया गया है। धामपुर तहसील में कुल 6 डम्फर सीज किये गए जिसमे 22 टायर तक के बड़े डम्फर षामिल है। वही शासन प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की गई ओवर लोडिंग वाहन तथा अवेध रूप आरबीएम लाकर बेचने का कारोबार करने वालो में खलबली मची हुई है। इस दौरान कासमपुर गढ़ी स्थित विवेकानंद चौकी पर एसडीएम मनोज कुमार खनन अधिकारी ब्रजेश सिंह सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सूचित,कोतवाल मनोज कुमार,विवेकानंद चौकी इंचार्ज एसआई दिनेश शर्मा हल्का लेखपाल बेनीराम सहित भारी पुलिस दल मौजूद रहा।