जनपद बिजनौर की थाना नगीना देहात पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत छापेमारी कर 01 अभियुक्त को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल बिजनौर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिह के निर्देशानुसार जनपद भर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा नगीना पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कैंचोवाली के जंगल में छापेमारी करते हुए अवैध शराब की भट्टी लगाकर शराब का निष्कर्षण कर रहे अभियुक्त राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से शराब बनाने के उपकरण, अवैध शराब खाम आदि बरामद किये तथा 1250 ली0 लाहन भी नष्ट किया। ऐसा लगता है कि आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते विभाग का काम अब पुलिस ही देख रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।