स्योहारा स्थित बिरला ग्रुप की सबसे बड़ी चीनी मिल अवध शुगर एंड को जनरेशन प्लांट का शुभारंभ हो गया। चीनी मिल के नए सत्र का प्रारंभ बड़ी ईकाई में गन्ना डालकर किया गया। इस मौके पर पंडित राकेष शर्मा, देवदत्त शर्मा और मुकेष शास्त्री ने बड़ी ईकाई पर पूजन सम्पन्न कराया। सत्र के शुभारंभ के अवसर पर चीनी मिल के ईकाई प्रमुख सुखवीर सिंह, उत्पादन प्रमुख बी.के. शर्मा, एकाउंट प्रमुख आशुतोश त्रिपाठी, गन्ना प्रमुख बलवंत सिंह सहित स्योहारा पालिका अध्यक्ष हाजी अख्तर जलील, ब्लाक प्रमुख उज्जवल चैहान, भाकियू के ब्लाॅक अध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाकियू के ब्लाॅक अध्यक्ष गजेन्द्र टिकैत ने कहा कि चीनी मिल और किसान एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि मिल किसानों का ठीक प्रकार से ध्यान रखती रहे और किसान भी मिल का सहयोग करते रहें। इस मौके पर बड़ी ईकाई में गन्ना डालकर सत्र का विधिवत शुभारंभ किया गया और किसानों को इंडेन्ट जारी किया गया। इस मौके पर बिरला कुरी फार्म के हरपाल सिंह की गाड़ी को पुरस्कृत किया गया और बैल को झूल प्रदान की गई। पेराई सत्र के शुभारंभ के उपरांत किसानों को मिष्ठान भी वितरित किया गया।