अपराधताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर अल्कोहल के साथ पांच गिरफ्तार द्वारा abhitaknews - अप्रैल 6, 2022 0 288 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चांदपुर में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम नेे अंबेडकर चौक पर इलेक्ट्रीफाइड स्प्रिट से भरी दो जायलो गाड़ियों को पकड़ लिया। टीम ने जाइलो गाड़ियों से स्प्रिट से भरी 28 केन बरामद की,जहा गाड़ियों से पांच लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। आबकारी निरीक्षक डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि दो गाड़ियां गजरौला से बिजनौर की ओर जा रही थी। संभावना जताई जा रही है कि स्प्रिट से अवैध शराब का निर्माण होना था। मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं। मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जहां पांच आरोपी इस्तखार पुत्र नसीम मंडावर, सईद पुत्र हसमत निवासी पेदा, नसीम पुत्र सुक्खा मौ.पखाटियान मंडावर, सुंदर पुत्र हरराम गधौर चांदपुर, अब्दुल्ल रहमान पुत्र नौफिर मोहल्ला सराय रफी चांदपुर को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में दो आरोपी सोनू और टिंकू फरार है पुलिस द्वारा इन अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। आबकारी निरीक्षक ने बताया है कि 1400 लीटर इलेक्ट्रीफाइड स्प्रिट व दो जायलो गाड़ी गिरफ्त में ली है। टीम मे आबकारी निरीक्षक अमर सिंह बोनाल, आबकारी निरीक्षक मोनिका यादव, आबकारी निरीक्षक सविता चौधरी, कास्टेविल राजेंद्र सिंह तोमर, टीम मे मौजूद रहे।