ताज़ा खबरेंबिजनौर अयोध्या फैसले को लेकर बिजनौर पुलिस हुई अलर्ट द्वारा abhitaknews - नवम्बर 5, 2019 0 245 FacebookTwitterPinterestWhatsApp देष के बड़े और ऐतिहासिक फैसले यानि अयोध्या मामले के फैसले को लेकर बिजनोर पुलिस भी अलर्ट पर है, दरअसल देष के सर्वोच्च अदालत में दषको से चल रहे अयोध्या मामले का अब किसी भी दिन फैसला आ सकता है अयोध्या मामले के फैसले को लेकर अब देष प्रदेष में अधिकारियों के अपने अपने क्षेत्रो में षांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सतर्क रहने के निर्देष दिये गये है इसी के चलते बिजनौर पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने सर्व समाज के धर्म गुरूओं की बैठक बुलाई गई, बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी को षांति बनाये रखने का आहवान किया साथ ही लोगो केा सोषल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्ति जनक पोस्ट न डालने के निर्देष देते हुए अफवाह फैलाने और माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी, एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि जनपद में षांति बहाली और किसी भी से निपटने के लिये जिले की पुलिस बल के साथ पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की 100 कपंनी बुलाई गई है साथ ही अति संवेदनषील इलाको पर ड्रोन केैमरो से निगरानी की व्यवस्था की गई है इसके अलावा पुलिस अधिकारी जनपद के अलग अलग इलाको में जाकर लोगो से संवाद कर रहे है उधर अयोध्या मामले के फैसले को लेकर धर्म गुरूओं ने कहा कि मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो भी आदेष होगा उस फैसले को सम्मान सहित स्वीकार किया जायेगा उधर बिजनौर के अलावा स्योहारा थाना परिसर में धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत ने धर्मगुरूओं और क्षेत्र के जिम्मेदार लोगो को लेकर एक बैठक बुलाई, बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद षांति बहाली का आहवान किया साथ ही माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले लोगो पर एनएसए के तहत कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी