अमेज़न के नाम पर लाखो की ठगी

0
282
मुरादाबाद पुलिस ने ऑनलाइन शाॅपिंग कंपनी अमेजन के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगो से लाखो की ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है आरोपी के खाते में 7 लाख 50 हज़ार रूपयें जमा थे, पुलिस ने शातिर ठग के खाते को भी सीज कर दिया है बताया जा रहा है कि एमएम लाॅजिस्टिक कंपनी और ऑनलाइन शांपिग कपंनी एमेजान के अधिकृत मैनेजर हरेन्द्र पुंडीर ने शिकायत की थी कि पिछले कुछ समय से कंपनी द्वारा भेजा गया सामान ग्राहको तक नही पहुंच रहा है और न ही ग्राहको के पैसे कपंनी तक पहुंच रहे है एसएसपी प्रभाकर चैधरी ने मामला साईबर थाने को सौंपा तो पुलिस ने छानबीन की, पुलिस की छानबीन में पता लगा कि ये ठग पहले अमेजन कंपनी में डिलीवरी एसोसिएट के पद पर कार्यरत था, और नौकरी छोड़ने के बाद भी यूजर पासवर्ड न बदले जाने पर शातिर विशाल चैधरी ने ठगी को अंजाम दिया

Leave a Reply