अमानगढ़ रेंज में लगाई गई वर्कशॉप

0
252

जंगल में मानव और वन्यजीवो के बीच संघर्शो को कम करने, बाघो के संरक्षण और संवर्धन के लिये अमानगढ़ टाईगर रिजर्व एरिया के विश्राम ग्रह में विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया, वर्कशॉप में विभागीय अधिकारियों और वन्य जीव विषेशज्ञो ने मानव व वन्यजीवो के संघर्श को रोकने के लिये लोगो को सुरक्षा के उपाय बताये, इस मौके पर प्रभागीय वन निदेषक डा0 एम सेम्मारन ने फायर मैनेजमेंट, बीमारी से रोकथाम, घास के मैदानो के विस्तार व वन्यजीवो की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी, कार्यषाला में मुख्य पषु चिकित्साधिकारी डा. भूपेन्द्र सिंह चैधरी, डा. धीरेन्द्र सिंह, डा. सौरभ रेजर राकेष कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में स्टाफ सदस्य मौजूद रहे