अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा कताई मिल याहियापुर गौशाला का किया गया निरीक्षण

    0
    15

    अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा कताई मिल याहियापुर गौशाला का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने गौशाला में पहुंचकर सर्वप्रथम पशुओं को हरे चारे की व्यवस्था को देखा, भूसे के साथ हरा चारा और खली चोकर मिला हुआ है या नहीं इसका भी परीक्षण किया। गौ शाला संरक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूसा के साथ हरा चारा अवश्य मिलाकर दिया जाए साथ ही खली और चोकर भी मिला होना चाहिए। अगले निरीक्षण में यदि सूखा भूसा मिला तो खैर नहीं होगी। हरा चारा कहां पर बोया गया है जानकारी लेकर खेत मे मौके पर पहुंच कर गौशाला में पशुओं की संख्या के आधार पर उपलब्धता के संबंध में खंड विकास अधिकारी से पूछताछ की। और कहा कि हरे चारे के संबंध में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए, भूसे के साथ हरा चारा मिलाकर अवश्य दिया जाए साथ ही साथ खली चोकर की भी पर्याप्त उपलब्धता हो। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गौशाला में पशुओं को पीने की पानी की व्यवस्था को भी देखा और तालाब का मौके पर निरीक्षण किया। कहा कि तालाब में पानी भरा रहे सूखे ना हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्था किया जाए। पशुओं को पीने के पानी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गौ संरक्षण प्राथमिकताओं में है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। पशुओं को चारा और पानी समय से मिलना चाहिए कोई भी पशु बीमार होता है तो उसका समय से इलाज हो जाए। जो पशु कमजोर है उनकी देखभाल बेहतर तरीके से की जाए। गर्मी का समय है पशुओं को छाया में बांधा जाए धूप में ना रहे यह विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी से भूसा की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी लेकर निर्देशित किया कि अधिक से अधिक भूसा एकत्र कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने गौशाला के विस्तारीकरण के लिए निर्माणाधीन कार्य का भी मौके पर निरीक्षण किया और खंड विकास अधिकारी को अधिक से अधिक मजदूर लगाकर जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्य कर कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र, खंड विकास अधिकारी अमरोहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी गौशाला संरक्षक के लिए लगाई गई स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।
    ब्यूरो रिपोर्ट