चांदपुर में स्थानीय लोगों ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है।
प्रार्थना पत्र में बताया गया कि टाईम्स नाऊ न्यूज़ चैनल की समिट में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सन् 1947 में भारत को मिली आजादी को भीख में मिली आजादी बताया है तथा अभिनेत्री ने कहा है कि वास्तविक आजादी सन् 2014 में मिली है। अभिनेत्री के इस बयान से भारत के सम्पूर्ण देशवासियो को गहरा आघात पहुंचा है तथा अभिनेत्री ने इस तरह का औचित्यहीन बयान देकर सैकड़ों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं षहीदों को गाली दी है। अभिनेत्री का कृत्य देशद्रोह की श्रेणी में आता है।
लोगों ने इन सभी बातों को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।