धामपुर के कन्या इण्टर काॅलेज में साधारण सभा का आयोजन किया गया। सभा में काॅलेज की दुकानों का किराया महिला शिक्षा सभा के स्थान पर कन्या इंटर काॅलेज प्रबंध समिति द्वारा वसूले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
काॅलेज के सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, प्रबंधक वीरेन्द्र माहेश्वरी, उप प्रबंधक डा0 शलभ अग्रवाल आदि पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। साधारण सभा में विचार व्यक्त करते हुये उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने काॅलेज के विकास के संबंध में अपने विचार रखे। महत्वपूर्ण प्रस्ताव के अंतर्गत काॅलेज की जिन 19 दुकानों का किराया अब तक महिला शिक्षा सभा वसूल करती थी अब उसका किराया कन्या इंटर काॅलेज की प्रबंध समिति द्वारा वसूल करने का निर्णय लिया गया। साथ ही महिला शिक्षा सभा के खाते में जमा लगभग एक करोड़ की धनराशि काॅलेज के खाते में स्थानान्तरित कराने पर प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही शेष रिक्त पदों को जल्द पूरा कराकर काॅलेज का शैक्षिक वातावरण पहले से बेहतर बनाने की योजना बनाई गई। सभा के उपरांत स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य आदि की उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर कन्या इण्टर काॅलेज प्रबंध समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।