ताज़ा खबरेंबिजनौर अब और बेहतर होगी बीएसएनएल इंटरनेट सेवा द्वारा abhitaknews - दिसम्बर 20, 2019 0 245 FacebookTwitterPinterestWhatsApp भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक षंकर दयाल ने जनपद भर के बीएसएनएल टेलीकाॅम इन्फ्रास्टक्चर प्रोवाईडर्स की बैठक बुलाई, बैठक के दौरान बीएसएनएल महाप्रबंधक ने विभाग टिप यानि टेलीकाॅम इन्फ्रास्टक्चर प्रोवाईडर्स को बीएसएनएल इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के संबंध में आवष्यक दिषा निर्देष दिये, साथ ही बीएसएनएल इंटरनेट के नये प्लानस और सर्विसेज़ की जानकारी दी भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक षंकरदयाल ने आज धामपुर में अपने पहले टेलीकाॅम इन्फ्रास्टक्चर प्रोवाईडर एसके एन्टरप्राइजेज का फीता काटकर षुभारंभ किया, जीएम षंकरदयाल ने बताया कि बीएसएनएल नेट सेवा को पहले से बेहतर सुविधाओं और सुरक्षा के साथ लोगो तक पहंुचाने के लिये टिप बनाये गये है विभाग द्वारा जिले में 11 टिप बनाये गये है जिसमें सभी तहसील और ब्लाक स्तर पर भारत फाईबर सेवा उपलब्ध कराई जार रही है धामपुर में एसके एन्टरप्राइजेज के षुभारंभ के दिन ही 9 कनैक्षन दिये गये, जीएम षंकरदयाल ने बताया कि बीएसएनएल इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक यूजर को अपना नया आईपी देता हेै जिससे कनैक्षन की सुरक्षा बढ़ जाती है और हैकिंग का खतरा कम होता है साथ बीएसएनएल इंटरनेट सेवा में उपभोक्ताओं को वाईस कालिंग की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है विभागीय अधिकारियों ने टेलीकाॅम इन्फ्रास्टक्चर प्रोवाईडर के जरियें बीएसएनएल के कनैक्षन बढ़ने की उम्मीद जताई हैे सैंटर षुभारंभ मौके पर उपमहाप्रबंधक हेमेन्द्र पाल सिंह, एसडीओ जयप्रकाष सिंह, जेटीओ वरूण कुमार, भूपेन्द्र चैहान, टेलीकाॅम इन्फ्रास्टक्चर प्रोवाईडर षरद राजवंषी मौजूद रहे।