अपराधताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरसरकारी सूचनायें अब अपराध घटाएगी कोबरा मोबाइल द्वारा abhitaknews - सितम्बर 18, 2022 0 303 FacebookTwitterPinterestWhatsApp यूपी में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के मकसद से शासन ने डायल 100 के बाद अब कोबरा मोबाइल सेटअप बाइक की शुरुआत की है जिसके तहत बिजनौर एसपी ने पुलिस लाइन से पुलिस पेट्रोलिंग दस्ते के लिए जिले में 50 नई बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। शासन की मंशा के तहत यूपी में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के मकसद से बिजनौर में हर थाने में शासन ने 50 नई बाइक की सौगात दी है अपराधियों पर अंकुश लगाने के मकसद से यूपी पुलिस का बड़ा फैसला लिया , कोबरा मोबाइल सेट अप की टीम अब गलियों की निगरानी करेंगे । डायल 100 के बाद अब यूपी पुलिस का अगला कदम कोबरा मोबाइल सेट अप टीम है हर बाइक पर दो सिपाही 12 घंटे ड्यूटी करेंगे गांव गांव शहर शहर नई बाइक पर पुलिस सायरन बजाती हुई घूमती दिखेगी ,सूबे में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए स्कूलों सर्राफ की दुकान व चौराहों पर कोबरा मोबाइल सेट अप की टीम मुस्तैद रहेगी बिजनौर में मिली 50 नई बाइको को एसपी ने ABC 3 लोकेशन स्कीम के तहत बांटा है ।सायरन बजाती हुई नई चमचमाती बाइक तंग गलियों में घूमती नज़र आएगी।पुलिस बाइक के साथ गश्त करने के दौरान कहीं हद तक क्राइम कंट्रोल करने की उम्मीद जताई जा रही है ।