अफज़लगढ़ के मुस्तफाबाद गांव में एक घर में अजगर मिलने से मचा हड़कंप

0
347

अफजलगढ़ क्षेत्र के मुस्तफाबाद गढ़ी गांव स्थित एक घर में अजगर सांप आ जाने से गांव में हड़कंप मच गया, दरअसल आबादी क्षेत्र और गांव के बीचो बीच बने इस घर में लगभग 8 फिट लंबा अजगर दिखाई देने से परिवार के लोग सहम गये, घर में अजगर दिखने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, और लोग अजगर को देखने के लिये उमड़ पड़े, ग्रामीणो ने बमुश्किल अजगर को एक प्लास्टिक के बोरे में बंद किया, सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अजगर को अपने साथ ले गई, वनविभाग में डिप्टी रेंजर श्यामलाल यादव ने अजगर को बढ़ापुर के जंगलो में छुड़वाने की बात कही