पिछले लगभग ढ़ाई महीनो से अफजाल हत्याकांड में शामिल हत्यारो और लुटेरो को पकड़ने में जुटी एसओजी और धामपुर पुलिस को अफजाल हत्याकांड से जुड़ा अहम सुराग हाथ लगा है पुलिस को लूट और हत्याकांड से जुड़ी एक अहम कड़ी मिल गई है हांलाकि अफजाल के हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन इस अहम कड़ी के मिलने के बाद पुलिस जल्द अफजाल के हत्यारो तक पहुंच सकती है बताते चले कि बीती 1 जून को धामपुर नहटौर रोड स्थित हर्रा गांव में ही बाईक सवार बदमाशों ने धामपुर निवासी अफजाल से लाखो की नगदी लूटने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी, अफजाल के साथ लूट और हत्या के मामले को सुलझाने के लिये स्थानीय पुलिस और एसओजी सहित कई टीमे लगी थी, लेकिन पुलिस ने जब 5 बदमाशों को पकड़ उनसे पूछताछ की तो नहटौर निवासी शातिर बदमाश आसिफ ने अफजाल के साथ हुई लूट और हत्या मामले में अहम जानकारी दी, दरअसल अफजाल नहटौर में वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के कार्य से जुड़ा था, पुलिस की माने तो आसिफ बकरी ने पूछताछ में बताया है कि उसने नहटौर निवासी ओमकार को अफजाल की पहचान कराई थी और अफजाल की पहचान कराने के लिये उसे 50 हज़ार रूप्यें भी मिले थे, आसिफ बकरी से मिली जानकारी के बाद पुलिस अब ओमकार की तलाश में जुट गई है माना जा रहा है ही हत्याकांड से जुड़ा ये लिंक मिलने के बाद पुलिस जल्द ही अफजाल हत्या और लूट कांड का खुलासा कर सकती है आसिफ बकरी द्वारा दी गई जानकारी के बाद मृतक अफजाल के परिजन धामपुर कोतवाली पहुंचे और हत्याकांड के सही खुलासे की मांग की