अफजलगढ़-वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
263
अफजलगढ़ के गांव चकफेरी में ग्रामीणों ने वनविभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, दरअसल क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, गुलदार ने बीती रात भी पशुशाला में बंधे एक पशु को भी अपना निशाना बना लिया था, जिसकी सूचना वनविभाग को दी गई थी लेकिन वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों से गांव मंे पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।