पहाड़ी क्षेत्रो के साथ जनपद में भी पिछले 2 दिनो से रूक-रूक कर हो रही बारिश के चलते अब मैदानी इलाको में भी आफत शुरू हो गई है अफजलगढ़ की नचना नदी प्रभावित क्षेत्र में इन दिनो बाढ़ जैसे हालात है बारिश के चलते नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी आबादी क्षेत्र में आ घुसा है जिसके चलते अफजलगढ़ के मेन बाजार, रामलीला मार्केट और सब्जी मण्डी इलाके में करीब तीन तीन फिट पानी भर गया है देर रात हुई बारिश के बाद जब पानी आया तो दुकानदारो ने आनन फानन में अपनी दुकानो से सामान निकालना शुरू किया उसके बावजूद भी दुकानो में पानी आने से दुकानदारो का भारी नुकसान हो गया, दुकानो और घरो के साथ नगर के सरकारी अस्पताल में भी पानी भर गया, अस्पताल के वार्डो, एक्सरे रूम, डिस्पेंसरी ओर आपरेषन थियेटर में पानी आने से स्वास्थ्य सेवायें भी पूरी तहर ठप्प हो गई, राजकीय कन्या इंटर कालेज के पास झुग्गी झोपड़ियो में रह रहे लगभग तीन दर्जन परिवारो के लोगो की झोपड़ियो में भी पानी भर गया, नगर में पानी आने के चलते जनजीवन बुरी तहर प्रभावित दिखा, जिससे लोगो को भारी नुकसान और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है