अफजलगढ़ इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी को गन्ने से भरे ट्रक ने मारी टक्कर

0
117

अफजलगढ़ थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अफजलगढ़ इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी को शेरकोट नेशनल हाईवे पर गन्ने से भरे ट्रक ने, जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें इंस्पेक्टर सहित, 3 पुलिस कर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। गाड़ी मे इंस्पेक्टर सहित, पांच पुलिसकर्मी सवार थे। उधर सड़क हादसे की सूचना मिलते ही, अफजलगढ,़ तथा शेरकोट थाना मे हड़कंप मच गया। जिसमें, शेरकोट थाना अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, सहित स्टॉफ घटनास्थल पर पहुंचा, और घायल पुलिस कर्मियों को, धामपुर सीएससी में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि अफजलगढ़ इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह क्राइम मीटिंग में शामिल होने के लिए बिजनौर जा रहे थे। इंस्पेक्टर के साथ कार मे कांस्टेबल रवि मलिक, सचिन, आसिफ, रमेश, व एक अन्य सिपाही सवार थे। इस दौरान जैसे ही गाड़ी शेरकोट नेशनल हाईवे पर गांव घोसियावाला के पास पहुंची, तभी गन्ना सेंटर से गन्ना भरकर हाईवे पर चढ़ रहे ट्रक ने, अफजलगढ़ इंस्पेक्टर की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसमें इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल रवि मलिक, कांस्टेबल आसिफ, कांस्टेबल सचिन, मामूली रूप से घायल हो गए। जिनको धामपुर सीएससी में पहुंचाया गया। शेरकोट पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया, और कार्यवाही शुरु करदी। नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।