अफजलगढ़—आसमान से की गई निगरानी

0
372

अफजलगढ़ पुलिस ने दिन भर अलग अलग इलाको पैदल भ्रमण कर जहां जमीनी स्तर पर लाॅकडाउन का जायजा लिया वहीं पूरे इलाके पर आसमान से भी तीसरी आँख के जरियें निगरानी की गई, पुलिस ने नगर के अलग अलग इलाको के उपर ड्रोन उड़ाकर लाॅकडाउन का जायजा लिया इस दौरान पुलिस ने लाउडस्पीकर से अनांउसमेंट कराकर लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो को कार्यवाही चेतावनी भी दी