ताज़ा खबरेंबिजनौर अप्रवासी परिंदो के न आने से सूना पड़ा पीली डैम द्वारा abhitaknews - जनवरी 14, 2020 0 291 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सर्दी के मौसम में इन दिनोे अप्रवासी पक्षियों से गुलजार रहने वाला पीली डैम सूना पड़ा है दरअसल सर्दी के मौसम में भारी तादात में वेटलैंड पक्षियों सहित कई प्रजाति रेहड़ इलाके में पड़ने वाली पीली डैम पहुँचते है लेकिन इस बार वैटलैंड पक्षियों के पीली डैम न पहुँचने से ये डैम सूना पड़ा है बताते चले कि हर साल ये पक्षी दिसंबर से इलाके में आना षुरू कर देते है और मार्च तक इस इलाके को गुलजार रखते है वनविभाग भी हर साल इन साल में एक बार यहां पहुँचने वाले इन विदेषी पक्षियों का बेसब्री से इंतजार करता है लेकिन इस बार वैटलैंड पक्षियों की संख्या न के बराबर ही यहां पहंुची है वन्य जीव विषेशज्ञ डा. षाह मौहम्मद बिलाल की माने तो आज के दौर में बढ़ते प्रदूशण और बढ़ते इंसानी दखल और षिकार की घटनायें इन पक्षियों के यहां न आने का प्रमुख वजह हो सकती है जिसके चलते हर साल इन अप्रवासी परिंदो से गुलजार रहने वाला पीली डैम सूना पड़ा है जो एक चिंता का विशय है