अपर पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी

0
288

जनपद बिजनौर के अपर पुलिस अधीक्षक नगर डाॅ0 प्रवीन रंजन सिंह ने बिजनौर स्थित रिजर्व पुलिस लाईन में परेड की सलामी ली। वहीं इस मौके पर आगामी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से निगरानी, साफ-सफाई और अन्य तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस लाईन स्थित विभिन्न ईकाइयों जैसे मैस, यू.पी. 112, परिवहन शाखा, कैन्टी, शस्त्रगार आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।